लोकेशन जैतवारा/सतना
जैतवारा नगर के हर वार्डों तक पहुची विकास यात्रा
जहां एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की तो वही वर्तमान की भाजपा सरकार विकास यात्रा की शुरुआत की विकास यात्रा मध्य प्रदेश के सभी गांव जिले और कस्बों से होते हुए सतना जिले के जैतवारा नगर पंचायत तक पहुंच गई जैतवारा में विकास यात्रा का कार्यकम की शुरुआत कन्या पूजन से की गई, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में नगर वासीयों को जानकारी दी गई, जिसमें उज्ज्वला योजना जन कल्याण योजना और आवास योजना के बारे में बताया गया जिन नागरिकों को समस्या थी उन नागरिकों की समस्या का तत्काल निराकरण भी किया गया ।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार,मझगवा एसडीएम पी. एस. त्रिपाठी, तहसीलदार अजीत तिवारी, नगर परिषद अध्यक्षा रेनू देवी डोहर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, पार्षद लल्लन सिंह, जिला मंत्री संतोष गौतम, महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष अशोक बंसल , मनसुख सेन, और नगर के गणमान्य नागरिक समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
R9 भारत नेशनल न्यूज़ चैनल
संवाददाता अनूप तिवारी