सोहेब अंसारी
विधायक दिनेश राय मुनमुन ने क्षेत्रांर्गत ग्रामों में किया लोकार्पण व शिलान्यास
-जन-जन तक पहुंच रही विकास यात्रा: मुनमुन)
-बुजुर्गो का सम्मान कर वृक्षारोपण किया
सिवनी- आज दिन- रविवार, दिनांक 19/02/2023 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामो में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। एवं शासन द्वारा प्रारंभ की गयी आशीर्वाद योजना के संबंध में जानकारी दिया। क्षेत्र विकास के लिए संकल्पित प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देशानुसार सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 05 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जा रही ग्राम विकास यात्रा के क्रम में विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर कलां में मां सरस्वती जी एवं कन्या पूजन कर श्री डा. ढालसिंह बिसेन जी सांसद सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थित में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर शासन द्वारा प्रारंभ की गयी आशीर्वाद योजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देकर लाभ कार्ड का वितरण एवं गांव के बुजुर्गो का माला पहनाकर शाल, श्रीफल से सम्मान किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने प्रातः 09:00 बजे ग्राम गोरखपुर कलां में मां सरस्वती पूजा व कन्या पूजन से यात्रा प्रारंभ किया। जहां पर आपका साफा पहनाकर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इसके पश्चात आप विकास यात्रा के साथ प्रातः 10 30 बजे परासिया, 12:00 बजे बंडोल, 01:00 बजे गरठिया, 01:30 बजे दिघौरी, 02:30 बजे कोठिया, 03:30 बिहीरिया (नां), 04:00 बजे बांकी, 04:30 बजे जुरतुरा (मो) एवं 05:30 बजे दुकली पहुंचे। विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने ग्राम गोरखपुर कलां में 14 हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण पत्रों वितरण कर 03 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार क्रमशः ग्राम परासिया में 64 हितलाभ, 03 लोकार्पण, 01 शिलान्यास, ग्राम बंडोल 67 हितलाभ, 02 लोकार्पण, 01 शिलान्यास, ग्राम गरठिया 27 हितलाभ, 02 लोकार्पण, ग्राम दिघौरी 14 हितलाभ, 02 शिलान्यास, 01 शिलान्यास, ग्राम कौठिया 20 हितलाभ 02 शिलान्यास, बिहीरिया (नां) 77 हितलाभ 02लोकार्पण, 01 शिलान्यास, बांकी 53 हितलाभ, 05 लोकार्पण, 01 शिलान्यास, जुरतुरा (मो) 35 हितलाभ, 02 शिलान्यास एवं ग्राम दुकली मे 18, हितलाभ, 02लोकार्पण, 20 शिलान्यास किया। जहां पर ग्रामीण बंधुओं द्वारा जगह जगह विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी सहित विकास यात्रा में शामिल अतिथियों की कलश लेकर भव्य आगवानी की जाकर फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि देश के प्रधान सेवक आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप प्रदेश के सेवक सम्माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के आव्हान पर विधानसभा क्षेत्र में निकली जा रही विकास यात्रा जन-जन तक पहुंच रही है। उक्त यात्रा से निश्चित ही हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही समस्याओं का निराकरण भी मौके पर ही किया जा रहा है। श्री राय ने आगे कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश व सिवनी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार आमजन के कल्याण के लिए जन्म से जीवन पर्यन्त लाभकारी, जनहितैषी योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। और जिसका सीधा हितलाभ आमजनों को मिल रहा है। इस अवसर पर सर्वश्री आलोक दुबे जी जिलाध्यक्ष भाजपा, नरेश दिवाकर जी पूर्व विधायक, श्रीमती मालती डहेरिया जी अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती किरण भलावी जी अध्यक्ष जनपद पंचायत, संतोष अग्रवाल जी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, ज्ञानचंद सनोडिया जी जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती रीना टेकराम बरकडे जी जिला पंचायत सदस्य, राकेश बैस जी, राजेश त्रिवेदी जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, संतोष नगपुरे जी सह यात्रा प्रभारी, रुपा सेठ व्यापारी प्रकोष्ठ, नितेन्द्र गुड्डू बघेल जी, सुमित राय जी भाजपा मंडल अध्यक्ष बंडोल,दिलीप सनोडिया भाजपा मंडल अध्यक्ष मुंगवानी, राजीव उइके जी मंडल अध्यक्ष बीजादेवरी, नवनीत ठाकुर जी, श्रीनिवास पप्पू मूर्ति जी, निक्की साहू जी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, राजू सेन जी, सुरेश सनोडिया जी, रोहित ठाकुर जी, टेकराम बरकडे जी, सरिता उइके जी सरपंच, सतीश धुर्वे जी उपसरपंच, सुशील यादव जी, राधेश्याम बघेल जी, विशाल साहू जी, कमल अग्रवाल जी, पुष्पा गोनगे जी जनपद सदस्य, कृपाल सिंह जी, देवीसिंह जी, हेमंत टेंभरे जी, हरिसिंह मरावी जी सरपंच, सुदामा राठौर जी उपसरपंच, रविशंकर जी, उदित ठाकुर जी, महेश अग्रवाल जी, जगदीश बघेल जी, डा. राय जी, पीडी यादव जी, अजय साहू जी, पूनाराम सूर्यवंशी जी, अमित चौरसिया जी, अजय साहू जी, लल्ला बघेल जी, सियावती उइके जी सरपंच, पुरुषोत्तम बघेल जी, प्रताप परते जी, बृजेश ठाकुर जी, श्यामिलन पांडे जी, काशीराम बघेल जी, श्रीमती सरिता साहू जी सरपंच, रामजी बघेल जी उपसरपंच, बब्बू पांडे जी, अमित पांडे जी, गगन उपाध्याय जी, संजू बंजारा जी, रामकिशन साहू जी, शिवकरन यादव जी, रविन्द्र उइके जी सरपंच, योगेंद्र जैन जी, सुनील बघेल जी उपसरपंच, शांति बाई परते सरपंच, पूनम सिंह उपसरपंच, दीपक निगम जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, मोहन पटेल जी जनपद सदस्य, गजेन्द्र शर्मा जी, जयदीप सिंह कौसिक जी मंडल उपाध्यक्ष, शमीम अंसारी जी विधायक प्रतिनिधि, मोनू राठौर जी विधायक प्रतिनिधि, फग्गू अड़माचे जी सरपंच, श्रीमती रुखसाना बबलू क़ुरैशी जी उपसरपंच सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि, पार्टी नेता गण, पदाधिकारी, भाजपा परिवार के सभी जेष्ठ -श्रेष्ठ सदस्यों एवं ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
सोहेब अंसारी जिला ब्यूरो चीफ सिवनी