बड़ा हादसा दो मासूम बच्चे एक महिला कि नदी में डूबने से मौत
नदी में नहाते समय दो बालक और महिला की डूबने से मौत।
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/ ग्राम पंचायत झाकस के उमरघाट से सटी ताप्ती नदी में महीला एवं दो बालक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूलमा पति गेंदालाल कवड़े उम्र 36 वर्ष राज पिता गेंदालाल उम्र 5 वर्ष, राम पिता गेंदालाल उम्र 3 वर्ष निवासी उमरघाट रविवार ताप्ती नदी नहाने अपनी मम्मी फुलमाबाई के साथ गए थे, जहा गहरे पानी में जाने में चले गए, जिसको देख पुलमा बाई बचाने के लिए कूद गई वही बचाते वक्त तीनो की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रविवार 19 फरवरी समय 1 बजे के आस पास की बताई जा रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची, जहां गाँव वालो की मदद से बाहर शव को बाहर निकाला, पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पी एम के लिए भेजा गया है।