झिरन्या
क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी ने आज झिरनिया क्षेत्र के विभिन्न 75 ग्रामो की महिलाओं को भजन कीर्तन एवं संगीत हेतु ढोलक झांझ मजीरा साज सामग्री का वितरण किया
तत्पश्चात 15 गांव के लिए बर्तन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वल्पाहार दिया गया कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधायक हमारा हमेशा ध्यान रखती है हमारे लिए पानी टैंकर बर्तन सामग्री राशन दूर से नहीं लाना पड़े ऐसी अनेक व्यवस्थाएं समय-समय पर करवा रही हैं जिसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद विधायक ने भी संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को कहा कि मैं महिला होने के नाते सर्वप्रथम आपकी समस्याओं को विधानसभा में रखती हूं और उनका समाधान भी करवाने का पूर्ण प्रयास करती हूं साथ ही पिछली बार की सरकार में महिलाओं के समूह का ऋण माफ करने की बात हुई थी लेकिन अल्प समय में सरकार चले जाने के कारण समूह के ऋण माफ नहीं हो पाए थे अबकी बार सरकार आते ही महिलाओं के समूह के ऋण माफ करवाने का सर्वप्रथम प्रयास करूंगी साथ ही सभी भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों आपका कर्ज माफ भी होगा जो बच गया था वह अबकी बार सरकार बनेगी उसमें होगा जिस पर सभी उपस्थित जनों ने विधायक की बात का समर्थन करते हुए जोरदार तालियों से स्वागत किया विधायक श्रीमती सोलंकी के साथ जिला पंचायत सदस्य निर्मल लोहारे जी, जिला कांग्रेस महामंत्री बसंत अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुख्त्यार कुरेशी मांगीलाल जी बारे जनपद सदस्य भागचंद भाई, झिरनिया ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण नायक ,ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र यादव, सरपंच लखन मंडलोई, राजू भाई मारुगड़, राजु भाई डहेरिया, उपसरपंच प्रेम भाई, गौतम नायक सरपंच राजू भाई ,ध्यान भाई ,सीताराम भाई ,कड़वा भाई , गजराज भाई,ज्योति प्रसाद सभी गांव के प्रमुख पंच सरपंच व कार्यकर्ता गण भारी संख्या में उपस्थित रहेे।
R9 Bharat Rahul rathore