झिरन्या के ग्राम चिरिया में 22 से 24 तक चलेगा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

झिरन्या मुख्यालय से मात्र 14 km दूरी पर आदिवासी बाहुल्य की ग्राम पंचायत चिरिया में पानी टंकी एवं ग्रीड के पास प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के साथ श्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो 22 फरवरी से 24 फरवरी तक 3 दिन तक विशेष पूजा अर्चना के साथ उज्जैन के विख्यात पंडित. अक्षत शर्मा (पवन), श्री अंबिका नाथ ज्योतिष केंद्र उज्जैन के आचार्यत्व में सुसम्पन्न होगा। समिति के रोनक अग्रवाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं महाप्रसादी भंडारे में सभी भक्त गण की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। समिति ने छेत्र की जनता को कार्यक्रम में पधारकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।

कार्यक्रम विवरण

फाल्गुन शुक्ल 22 फरवरी 2023, बुधवार को सुबह 8 बजे विशाल कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी व 23 को विशेष पूजा-अर्चना एवं 24 को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।एवं रात्रि को भजन एवं संगीतमय सुंदर कांड की प्रस्तुति खरगोन की टीम देंगी।

महोत्सव में यह होगी प्रस्तुतिया

1 इंदौर की बाल हनुमान जी एवं भोलेनाथ की आकर्षक झांकी
2 बग्गी पर राम सीता लक्ष्मण की झांकी।
3 आदिवासी नृत्य स्कूल की बालिकाओं के द्वारा
4.आदिवासी ढोल।
5.खरगोन बनहेर के तासे
6.झिरन्या के डीजे
7.एक पालकी जिसमे शिवलिंग,नंदी जी,गदा,कलश आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा
R9 Bharat Rahul rathore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!