लोकेशन रीवा मध्य प्रदेश
संवाददाता पंकज शुक्ला
विधानसभा अध्यक्ष देवतालाब विधायक गिरीश गौतम का स्वास्थ्य खराब स्पेशल विमान से भोपाल हुए रवाना
रीवा। इस वक्त की बड़ी खबर रीवा जिले से सामने आ रही है, आपको बता दें कि मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी सामने आ रही है। इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को लेने भोपाल से विमान आ रहा है, ऐसा भी कहा जा रहा है, इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि विमान रीवा पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्वास्थ्य बीते दिनो से खराब है, सूत्रों की माने तो विधानसभा अध्यक्ष को लेने भोपाल से विमान आया है, फिलहाल 2.21 बजे तक तो वह घर में थे और कहा जा रहा था कि आधे घंटे में वह रीवा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह स्पेशल विमान में भोपाल के लिए रवाना होंगे। स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि वह किस बीमारी से बीमार हैं लेकिन उनके बीमारी की खबरे सामने आ रही हैं और विमान से उनको भोपाल भेजा जा रहा है आपको बता देंकि विधानसभा अध्यक्ष स्पेशल विमान से रीवा से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं, बताया जा रहा है कि उनको लो बीपी की समस्या थी, जो कि कंट्रोल नहीं हो रहा था, इसलिए उनको स्वास्थ्य खबाब होने पर स्पेशल विमान से रीवा से भोपाल भेजा गया है, अब भोपाल में उनका उपचार किए जाने की बात सामने आ रही है।