आनंद और खुशहाल जीवन जीने के लिए बच्चों बेहतर पढाई कर हमारे जैसे बनने का संकल्प ले…

झिरन्या
,ग्रामवासी नशामुक्त गावं बनाये……ज्योति शर्मा सीईओ। खरगोन 💐💐💐💐जिले के आनंद ग्राम पुनासला मे दि,21/2/23 को स्वास्थ्य शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी ज्योति शर्मा आई.ए.एस.ने उक्त विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ एवं सरपंच श्रीमती कांति बाई जनपद पंचायत सीईओ महेन्द्र श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया ।आदिवासी आंचल के आनंद ग्राम मे ग्रामीण जन व आनंद क्लब सदस्य सीईओ ज्योति शर्मा आय.ए.एस .को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की।इस अवसर पर उनका शाल श्रीफल पुष्प मालाओ से स्वागत अभिंनदन किया गया। जिला आयुष विभाग के मार्गदर्शन में,शिविर नोडल अधिकारी डॉ रूपेंद्र मंडलोई ने बताया, शिविर में 155 रोगियों का उपचार किया गया, शिविर में वात एवं जोड़ो के दर्द 65 , चर्म रोग 25 , , महिला रोग 23 ,सर्दी खासी के 42 , रोगियों का उपचार ,कर निशुल्क दवाएँ वितरित की गई। आयुर्वेद की दिनचर्या, ,ऋतुचर्या की जानकारी डॉ सुनील पाटीदार ने दी,।शिविर का
संचालन आंनद विभाग से के .बी. मंसारे ने किया, शिविर में डॉ संजय सिसोदिया, , ,महिला चिकित्सक में डॉ मनीषा अर्से, डॉ सरोज वर्मा द्वारा सेवा दी गई,। राकेश मुजाल्दे, दीपक बर्वे मदन सुसारे रमेश चक्रवर्ती व ग्राम के लोगों ने सहयोग दिया l शिविर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या से रवि डावर,ज्योति रोमडे सी एच ओ किरण मोहे ,दिलीप भास्करे द्वारा सिकलसेल,हिमोग्लोबिन, व ब्लड ग्रुप के 70 छात्र छात्राओ की जांच की गई जिसमे पांच छात्र छात्राएँ पाजीटिव पाए गये। जिन्हे जिला स्तर पर उपचार की सलाह दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!