दिनांक 21.02.2023 जनपद देवरिया।
श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा थाना गौरीबाजार में संम्पन्न हुआ ‘‘थाना पंचरत्न‘‘ पुरस्कार वितरण, थाना गौरीबाजार का किया गया निरीक्षण।
आज दिनांक 21.02.2023 को श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री जे0 रविंद्र गौंड़ द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों को राजकीय कार्यों के प्रति और अधिक जागरुक एवं प्रोत्साहित किये जाने हेतु वर्ष 2022 में थानों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के कार्यों में अव्वल रहें हैं उनमें से प्रत्येक थानों पर नियुक्त 5-5 पुलिस कर्मियों को अच्छे कार्य करने के संबंध में जनपद देवरिया पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में कुल 115 पुलिसकर्मियो को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा थाना गौरीबाजार कार्यालय, बैरक, भोजनालय सीसीटीएनएस कार्यालय थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये। (थानावार पंचरत्न की सूची संलग्न है)
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।