दुकान के बाहर खड़ी टेंट व्यापारी की बाइक चोरी, मामला दर्ज
बयाना। बाइक चोर शहर के बाद अब गांवों में भी दस्तक देने लगे हैं। थाना इलाके के गांव बीरमपुरा में शुक्रवार दिन दहाड़े चोर एक टेंट की दुकान के बाहर खड़ी दुकान के पार्टनर की बाइक को चोरी कर ले गए। तलाशी के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं लगने पर पीड़ित बाइक मालिक ने शाम को अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने पहुंचे गांव लहचोरा कलां निवासी गोपाल राम धाकड़ ने बताया कि वह और बृजेंद्र पार्टनरशिप में टेंट का कारोबार करते हैं।बीरमपुरा के फरसो रोड स्थित बृजेंद्र की दुकान पर वह टेंट का सामान लेने गया था। जहां बाइक को दुकान के बाहर खड़ी कर दुकान के अंदर गया। 5 मिनट बाद दुकान से बाहर निकला तो बाइक गायब मिली। आसपास बाइक की काफी तलाश की। लेकिन बाइक का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।एएसआई दामोदर शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बाइक चोरी का मामला दर्ज किया जा रहा है।