मूल भूत आवश्यकताओं से जूझ रहा महाविद्यालय राजाखेडा।
छात्रसंघ अध्यक्ष सपना ठाकुर ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन
आज राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में छात्रसंघ अध्यक्ष सपना ठाकुर ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन ज्ञापन में बताया गया कि राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा को खुले हुए 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन अभी तक महाविद्यालय मूलभूत सुविधाओ से वंचित हैं एक तरफ तो सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है इधर सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है,महाविद्यालय में नहीं होती है साफ सफाई महाविद्यालय में आती है बदबू।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में इतिहास,अर्थशास्त्र और हिन्दी में एम ए की कक्षाऐ खुलवाई जाई। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
छात्रा नीतू कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय में हर बर्ष छात्रो से स्पोर्ट्स के लिए पैसे लिए जाते हैं लेकिन अभी तक महाविद्यालय में एक भी खेल खेलने के लिए उपरोक्त साधन नहीं है ऐसे मे छात्र छात्राएं कैसे खेल जगत में अपना दिखाऐ।छात्रा पूजा ने कहा कि महाविद्यालय में एन सी सी विषय को लेकर पूर्व में भी छात्र छात्राओ ने कई बार ज्ञापन दिए हैं लेकिन अभी तक महाविद्यालय में एन सी सी विषय को नहीं खुलवाया गया है।
इस मौके पर भुपेन्द्र सचिन अन्तेस कुमार प्रवीन कुमार वीरेन्द सिंह नीरू वर्मा सुधा प्रीती स्यामवती अंजली जादौन नेहा आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
खबर राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा