अयोध्या रिपोर्टर अभिनीत पांडेय
पूरा कलंदर थाना अंतर गत पोस्ट अंजना सुरापुर चल रहा सप्त दिवसीय कथा का सातवां दिन कथा विश्रम के बाद रात्रि में गांव वाले मिल कर कथा में आए हुए पंडित जी और कथा वाचक स्वर्ण दीप शास्त्री और कमेटी के सद्स्य रतन दीप तिवारी राहुल तिवारी लक्ष्मण तिवारी ओम नारायण पाण्डेय और R9 स्पेशल रिपोर्टर अभिनीत पांडेय के ऊपर जान का हमला और कथा में आए हुए चंदा को छीन कर भाग गए जो करीब 500000 रुपया लेकर भाग रहे थे