Report by – राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा
बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
आज दिनांक 25-02-2023 राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय राजाखेड़ा में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वन्दना की गई अतिथियों का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया और स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी श्री देवी सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बालिका विद्यालय की प्राचार्या सुश्री ममता गुप्ता ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजेन्द्र सिंह(भारत सरकार),श्री योगेन्द्र राना, श्री राजेश कुमार,श्री अनूप गुप्ता, श्री शिवदास,श्री अफसर पठान,श्री शिवराम, श्री नेकपाल ,श्री अशोक सोनी, श्रीमती पूनम गुप्ता
अन्य लोग रहे। साथ ही बालिकाओं द्वारा मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई और कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत सामाजिक नाटकों को प्रस्तुत किया गया । प्राचार्या ने बताया कि हर वर्ष में एक बार वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यालयों में किया जाना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में विद्यार्थियों में सामाजिक समरसता बढ़ती है। इस कार्यक्रम में सोनू डांगरिया , रामवीर शर्मा, गुंजन शर्मा, प्रीति वशिष्ठ, सुनीता चौधरी, कविता जैन , नीलम शर्मा, विद्या शर्मा नीतू जैन,पल्लवी पचौरी, अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे ।