Report by – राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा
ABVP राजाखेडा ने किया पुरस्कार वितरण।
मेंहदी में दिव्या प्रथम तथा G20 निबंध प्रतियोगिता में कोमल रही प्रथम
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजाखेड़ा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा में मेंहदी व निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी रगे छात्राओ को पुरस्कार वितरण कर उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी बधाई।
नगर मंत्री सिकन्दर वर्मा ने बताया कि ज्ञान शील एकता छात्र जीवन के मूल तत्व है। छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है और छात्र भविष्य का निर्माण करने वाला होता है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने छात्राओं को बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कलामंच के तहत एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं को छिपी हुई प्रतिभाओ के निखार ने का काम करता है।सपना ठाकुर छात्रसंघ अध्यक्ष ने छात्राओं को बताया कि हमारे और आप युवाओ के कन्धो पर ही देश का भविष्य है।नगर छात्रा प्रमुख राधा ठाकुर ने बताया की स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना कर लो तब तक हमे रुकना नहीं चाहिए।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 12वीं की छात्रा दिव्या द्वितीय स्थान पर खुशी खान तृतीय स्थान पर कोमल सोनी रहे।
G20 निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल सोनी द्वितीय स्थान पर शिवानी झा तृतीय स्थान पर शिवानी प्रजापति रही।
प्रधानाध्यापिका ममता गुप्ता ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए उन्हें उत्साहित किया।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा