दामजीपुरा में निकाला आर एस एस संघ ने पथ संचालन,मुस्लिम समुदाय ने फूल बरसा कर किया स्वागत।
दामजीपुरा /ग्राम दामजीपुरा में आर एस एस संघ द्वारा ग्राम में पथ संचालन निकाला गया। पथ संचालन के पूर्व भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया,पथ संचालन स्कूल ग्राउंड से निकल कर पुलिस चौकी होते हुए ग्राम के मुख्य मार्ग होते हुए भ्रमण किया गया।
वही दामजीपुरा में मुस्लिम समुदाय द्वारा पुस्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालो में इरफान खान,जाहिद खान, तबरेस खान, तोशीफ,साहिल,समीर,मौजूद थे।