बजरंग दल ने मनाई क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

बजरंग दल ने मनाई क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

धौलपुर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर बजरंग दल धौलपुर ने आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बजरंग दल नगर संयोजक नरेश कुमार ने बताया कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर धौलपुर मंदिर प्रगाड़ में सोमवार दोपहर 2 बजे भारत माता और वन्देमातरम के नारों के साथ 2 मिनट मोन रहकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें जिला सह संयोजक राम शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि आज के आधुनिक हम अपने आदर्शों को एवं राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीर पुरुषों को भूलते जा रहे है। जिस प्रकार से विपरीत परिस्थितियों में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद में संघर्ष करते हुए इस भारत की आजादी के लिए जो त्याग एवं संघर्ष किया आज के समय में हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है हम सब युवा ऐसे राष्ट्रभक्त वीर पुरुषों के जीवन को आदर्श मानते हुए उनके कदमों पर चलकर देश के लिए कुछ करने का जज्बा रहना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के कार्यकाल में उनके हाथ नहीं चढ़कर आजाद थे तथा आजाद रहे। आज स्वतंत्र भारत में हम रह रहे हैं इसकी स्वतंत्रता के लिए ऐसे कई वीर पुरुष रहे जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर स्वतंत्रता को प्राप्त किया है। हम लोगों को उनके त्याग को कभी नहीं भूलना चाहिए। उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके कदमों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए इस राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए अपना समर्पण करें। वर्तमान परिदृश्य में भारत के अंदर कुछ देश को तोड़ने वाली मानसिकता रखने वाली विचारधारा प्रभावी हो रही है। हम सब राष्ट्रभक्ति जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए इस देश पर कोई भी संकट आएगा तो हम सब राष्ट्र रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आएंगे श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में जिला मिलन प्रमुख दीपक पचौरी विकास शर्मा रविंद्र प्रजापति सुमित सक्सेना अभिषेक निषाद राजू निषाद योगेश शर्मा दीपक राजोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!