अश्लील फोटो शेयर करने पर किशोरी ने की आत्महत्या
उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरगुआ में एक नाबालिग किशोरी ने कमरे मे फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया गंभीर हालत मे परिजन उसे सैफई अस्पताल लेकर गए जंहा इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया खरगुआ निवासी सत्यराम की पुत्री दीक्षा 15 वर्ष ने कमरे मे पंखे पर कपडे के सहारे फांसी लगा ली शोरगुल सुन परिवार वालो को जानकारी हुई तो वह तत्काल सैफई अस्पताल लेकर गए जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पिता ने लडकी की किसी लड़के द्वारा फोटो को ऐडिट कर फेसबुक पर लगाने का आरोप लगाते हुए बताया इसी कारण उनकी बेटी क्षुब्ध थी जिससे उसने खुदकुशी कर ली थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने पिता से पूछताछ की है उन्होंने आरोप लगाया है लेकिन किस फोटो को लगाया गया है इसकी जानकारी अभी नही दी गई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
भरथना इटावा से सूरज कुमार की रिपोर्ट