बलरामपुर में इस वक्त की बड़ी हलचल
बलरामपुर के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल श्रीवास्तव को किया गया भाजपा की सदस्यता से निष्काशित
आरिफ अनवर हाशमी की 132 करोड़ की संपत्ति कुर्क कराने के मामले में अनिल श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका ।
दो बार विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी को जेल तक पहुंचाने में रही अनिल श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका ।
भ्रष्ट्राचार उजागर करने और भ्रष्ट्राचारियों जेल भेजवाने तक लड़ाई लड़ने वाले भाजपा के सक्रिय सदस्य अनिल श्रीवास्तव को निष्कासित कर दिए जाने से जिला भाजपा कार्यकारिणी में हड़कंप।
अनिल श्रीवास्तव ने अपने निष्कासन को लेकर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व सदर विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा के जिम्मेदार लोग आरिफ अनवर हाशमी को बचाने में लगे हैं।
अनिल श्रीवास्तव की भाजपा की सदस्यता समाप्त होने के साथ ही उनके अंगरक्षक को भी हटा दिया गया है।
उनके अंगरक्षक के हटाए जाने और पार्टी से निस्काशन के बाद अनिल श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष और सदर विधायक पर उनके और परिवार के लोंगो की हत्या कराए जाने की आशंका व्यक्त किया है।
हालांकि अनिल श्रीवास्तव ने इससे पहले भी महंत वीरेंद्र दास पर भी भ्रष्ट्राचार का आरोप का भी खुलासा भी कर चुके हैं।
R 9 भारत बलरामपुर से ब्यूरोचीफ सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट