सैनिक व पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर में जिला अधिकारी ने सुने अभाव अभियोग।
बयाना। सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से मंगलवार को बयाना के पंचायत समिति सभागार में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुदित शर्मा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिकों व पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के अभाव अभियोग सुने व समाधान के आवश्यक निर्देश दिए एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष बलराम कामर व उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कैंप में बयाना में सैनिक कैंटीन खुलवाने की भी मांग की।