संवाददाता साहिल
MN- 8878420082
चाँद में आयोजित हुआ हितग्राही सम्मेलन
विधानसभा क्षेत्र चौरई के नगरपरिषद चांद मेंआज पंचायती राज्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह हितग्राही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । इस दौरान राज्यसभा मंत्री कविता पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रभान सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष दानसिंह पटेल उपस्थित रहे ।
विशाल जन सभा एवं हितग्राहियों को संबोधित किया- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चांद के श्रीराम विद्यालय मैदान में जनसभा एवं हितग्राहियों को संबोधित किया, एवं भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, इस दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओ से चर्चा की एवं समूह में महिलाओं के संयुक्त रूप से काम करने के अनुभव को भी जाना। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए।
केंद्रीय मंत्री महोदय जी का जगह जगह पुष्पहारों से जोरदार स्वागत कुलबेहरा नदी के पास चांद भाजपा मंडल अध्यक्ष कामेंद्र ठाकुर, महामंत्री बनवारी माहौरे,अमित चौधरी ने अपने पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं के साथ, नगर परिषद कार्यालय के पास नगर परिषद अध्यक्ष दानसिंह पटेल, उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने पार्षदगणों एवं नगर परिषद अमले के साथ, बाजार चौक चांद में युवामोर्चा अध्यक्ष आदित्य ठाकुर ने अपने युवा साथियों के साथ मंत्री जी का स्वागत किया
मुख्य रूप से ये उपस्थित रहे हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में ठा. दौलत सिंह, शेषराव यादव योगेन्द्रप्रताप राणा, एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।