आगामी त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा । आगामी त्योहार होली रंग पंचमी को देखते हुए पुलिस चौकी दामजीपुरा में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना प्रभारी सतीश अंधवान की मौजूदगी आयोजित की गई। बैठक में ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधि शामिल थे। आगामी त्योहार होली रंग पंचमी को देखते हुए थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि त्योहार शांति पूर्ण रूप से एवं मिल जुलकर भाई चारे के साथ मनाए ।
साथ ही ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे, जिस पर ग्रामीणों ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि होली का त्योहार एक भाई चारे का त्योहार है रंग के कारण मिलना
जुलना भी हो जाता हैं। थाना प्रभारी अंधवान ने बताया कि होली रंग पंचमी के त्योहार पर किसी तरह कोई लड़ाई झगडे नही करेंगे अगर किसी भी प्रकार कोई वाद विवाद करता है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी, और किसी तरह की
कोई अवैध गतिविधिया होती है तो पुलिस को सूचना दे, जिस पर पुलिस कार्यवाही करेगी। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की है होली रंग पंचमी का त्योहार मिल जुलकर मनाए। बैठक में पुलिस स्टाफ सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।