राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में वार्ताएं एवं जागरूक गतिविधियों का आयोजन…

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में वार्ताएं एवं जागरूक गतिविधियों का आयोजन
मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा चुनावी भागीदारी की संस्कृति होगी मजबूत
राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों के प्रति जागरूक करने एवं समाज में सामुदायिक गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रमन परमार प्रधानाचार्य महात्मा गांधी स्कूल धौलपुर एवं विशिष्ट अतिथि जिला स्तरीय शिक्षक एवं राज्य स्तरीय चुनाव प्रशिक्षक अतुल चौहान, अरविंद शर्मा व्यवस्थापक मास्टर विद्याराम महाविद्यालय तसीमो एवं रोहिताश्व सिंह सह आचार्य कमला महाविद्यालय धौलपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सहायक आचार्य ने की।
मुख्य अतिथि रमन परमार द्वारा छात्राओं को मजबूत बनने का संकल्प दिलाते हुए लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं धौलपुर जिले में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल रही महिलाओं के उदाहरण देते हुए प्रेरित किया। निर्वाचन साक्षरता क्लब के जिला प्रशिक्षक अतुल चौहान ने बालिकाओं को मतदाता शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु अपनी वार्ता प्रस्तुत की। चौहान ने समावेशी चुनाव: हर वोट का महत्व बराबर है, ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग से चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता एवं नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की विशेष जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी नव मतदाता और शिक्षक लोगों का कर्तव्य है कि चुनावी भागीदारी की संस्कृति को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम, चुनावी पाठशाला, मतदाता जागरूकता मंच आदि में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के नवाचारों का उपयोग करते हुए अधिकाधिक लोगों की सक्रियता बढ़ाएं। अरविंद शर्मा द्वारा रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों की चर्चा संभागियों से की गई एवं कई नवीन रोजगार प्रदान करने वाले क्षेत्रों का परिचय दिया गया। रोहिताश सिंह द्वारा संभागियों को परीक्षा संबंधी टिप्स दिए गए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर में आज छठे दिन में संभागियों को मतदाता जागरूकता एवं रोजगार संबंधी जानकारी दिलवाई गई। जिसमें नव मतदाताओं ने समुदाय में जागरूकता पैदा करने की शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा हयात मिर्जा द्वारा किया गया। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा प्रियंका शर्मा, सोनिया सैन, भावना सक्सेना, अनीशा द्वारा भी अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संभागियों में से छात्रा पलक मंगल, सुहानी राठौर, गुंजन, तुलसी गोस्वामी, पूनम शर्मा, दिव्यांशी गोस्वामी, अंजली चौधरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अनिल कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिवलाल, अमित, नितेश, मुकेश एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!