वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन
Report by – इदरीश विरानी
दामजीपूरा —- मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जो कि मध्य प्रदेश की जनता के मामा कह जाते हैं आज उनका जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी मंडल दामजीपुरा के द्वारा दामजीपुरा के काली चौक में वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया मंडल अध्यक्ष भूरा यादव ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जो मध्य प्रदेश की जनता के मामा कह जाते हैं एवं उन्होंने मध्यप्रदेश को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है माननीय मुख्यमंत्री हर दिन एक पौधा लगाते हैं इसलिए हमने भी आज उनका जन्मदिन पौधा लगाकर मनाया आज माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश की बहनों को बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं जो की लाडली बहन योजना के नाम से योजना चालू हो रही है इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को प्रत्येक माह ₹1000 उनके बैंक खाते में प्राप्त होंगे इससे हमारी माता है बहना है सक्षम होंगी जन्मदिन मनाने वालों में मंडल अध्यक्ष भूरा यादव जनपद सदस्य संतोष चौहान कमल इवने अशोक बिसोने देवेंद्र हारोड़े गौतम तायडे संदेश राठौर किशोरी ठाकरे हजारी इवने आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे