स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल
MN- 8878420082
भोपाल पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार ईनामी आरोपी/वारंटी की धरपकड़ हेतु की गई कॉम्बिंग गश्त के दौरान 163 स्थाई एवं 297 गिरफ़्तारी वारंटियो समेत 185mv एक्ट की 110 कार्यवाही की
500 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियो ने काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 460 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट समेत 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कुल 110 कार्यवाही की गयी ।
कमिश्नरेट सिस्टम के एक साल में अब तक 6 काम्बिंग गश्त में कुल 3580 स्थाई व गिरफ़्तारी वारंट कराये जा चुके हैं तामिल
पुलिस कमिशनरेट भोपाल अंतर्गत जोन -1, जोन – 2, जोन -3, जोन -4 एवं क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा उक्त कार्यवाही की गयी ।
भोपाल : दिनांक 06 मार्च 2023- DGP श्री सुधीर सक्सेना द्वारा प्रदेश के पुलिस कमिश्नर एवं सभी पुलिस अधीक्षकों को कॉम्बिन्ग गश्त हेतु दिये गये निर्देश के पालन में भोपाल मे पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर ने कमिश्नर कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आरोपियों व वारंटियो की धरपकड़ हेतु टीमें बनाकर व सूची देकर क्षेत्र में रवाना किया गया था। हर जोन में DCP एव्ं ADDL DCL के नेतृत्व मे थाने की टीम एवं DCP क्राइम ब्रांच के नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच की टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई।
करीब 500 पुलिसकर्मियो द्वारा रात्रि लगभग 11:00 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 163 स्थाई वारंट एवं 297 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 460 वारंट की तामिली कराई गई। साथ ही गुण्डा,बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये।