Report by – राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा
ओले पढ़ने से किसान हुए निराश
बसई घीयाराम में आज ताबड़ तोड़ बारिश के साथ ओले पड़ने से किसान काफी निराश हो गय है
राजाखेड़ा उप खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसई घियाराम समेत राजाखेड़ा के आधे दर्जन से ज्यादा गावों में ओले पड़े ने किसान की खड़ी सरसो और गेंहू की फसल में काफी नुकसान हुआ है जिससे किसान काफी उदास हो गय है बही बीजेपी नेता शिवशंकर परिहार ने जानकारी देते हुए बताया है की किसान को पहले चंबल नदी ने लपेट में ले लिया ओर अब ऊपर से बारिश के साथ ओले पड़ने से किसान बरबाद की स्थिति में आ गया है आज करीब 4 बजे के समय हुई ताबड़ तोड़ बारिश के साथ ओले पड़ने से सबकी फसल खेत के खेत में ही बरबाद हो कर रह गई और अब किसान भी बहुत ज्यादा चिंताजनक लग रहे है बही बीजेपी नेता शिवशंकर परिहार ने किसानों को अस्वशान दिलाया है और कहा है की सरकार से मुहावजा दिलवाने का प्रयास करेंगे और ओले से फसलों में हुआ भरी मात्रा में नुकसान की जानकारी राजाखेड़ा उप खंड अधिकारी व तहसील दार को दी गई बही अधिकारियों ने इसकी सूचना पटवारी और गिरदावर को दी और आदेश दिए की जिन जिन गांव में ओले और वारिश से नुकसान हुआ है उसका मोका मियाना करके रिपोर्ट पेश करे जिससे सरकार से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनको मुहावजा दिलवाया जाय जिससे किसानों की फसल बरबाद होने से उनको कुछ आर्थिक सहायता दिलवाई जा सके