सलेमपुर,देवरिया। राजा देवी महिला पी जी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में चल रहे सात दिवसीय शिविर के पाँचवे दिन छात्राओं ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया।इस कार्यक्रम का लक्ष्य था आज के युवा पीढ़ी नौजवानों में जो नशा का लत काफी तेजी से बढ़ रहा है।जिससे समाज में आये दिन बात और विवाद की घटनाएं हो रही है।प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों और नशा मुक्त समाज का संकल्प लेकर ही एक शश्क्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों का उन्मूलन उचित शिक्षा और सामूहिक प्रयासों से ही सम्भव है। भारतीय समाज में शिक्षित वर्ग को उचित नेतृत्व क्षमता का परिचय देना चाहिए ताकि समाज में फैले कुरीतियों को दूर किया जा सके।इस अवसर पर स्यवं सेविकाओं में अनुराधा, आकांशा, सुरिभ पान्डेय, अंजली शर्मा, अंशिका शर्मा, प्रांजल, शालू पान्डेय, दुर्गावती यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदकिशोर तिवारी, राजेश राव,रितेश श्रीवास्तव,डॉ पुनिता मिश्रा, सतीश तिवारी, श्रीमती संजू सिंह,आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।