Report by – मनोज डोगरा
“”आक्रोश रैली””
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जनविरोधी निर्णयों, व संस्थानों में तालाबंदी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला ऊना द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रो, प्रेम कुमार धूमल जी के नेतृत्व में आज एम सी पार्क ऊना में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।