नवगठित जिले के कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर से मांग…

नवगठित जिले के कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर से मांग

नवीन जिला केसीजी में जल्द से जल्द जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल अपग्रेड कराने की मांग नरेंद्र सोनी

नवगठित जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों के उम्मीदों के अनुकूल नहीं है जिले के सभी अस्पताल सुविधाओं के मोहताज है जिसके कारण सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सिविल अस्पताल रेफर सेंटर बन चुका है इसलिए जनता कांग्रेस जे के पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने कहा कि जल्द से जल्द नवगठित जिला केसीजी में जिला चिकित्सालय प्रारंभ हो और जिले के जितने भी अस्पताल है वहा सेटअप के अनुसार सुविधाजनक बने साथ ही क्षेत्रवासियों के लिए उच्च स्तरीय पैथोलॉजी लैब एक्स-रे लैब एवं m.r.i. सोनोग्राफी सीटी स्कैन तथा ब्लड बैंक की स्थापना के साथ स्थाई रूप से लैब तकनीशियन और पैथोलॉजिस्ट अनिवार्य रूप से नियुक्ति की जाए और उन्होंने आगे कहा की जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल को पृथक पृथक रखकर पूर्ण सुविधा युक्त बनाया जाए एवं अस्पताल स्टाफ डॉक्टर स्टाफ पुरुष महिला के लिए स्थाई रूप से आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए साथ ही महिला चिकित्सक एवं बाल रोग विशेषज्ञ नवगठित जिले के अस्पताल में अनिवार्य रूप से नियुक्ति हो ताकि दूरदराज के आने वाले मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था आसानी से मिल सके और जेनेरिक दवाइयां शासन की सुविधा अनुसार मुफ्त में उन्हें मिल सके नवगठित जिले के अस्पतालों में विशेष रुप से मरीजों के रुकने की व्यवस्था पूर्णता सफाई युक्त होने चाहिए कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह संतोष सिंह ठाकुर लकी नेताम गजेंद्र मरकाम उत्तम जोशी लक्ष्मण डेहरे और भारी संख्या में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!