Report by – जयकांत कुमार
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास ll
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत के गोरी नदी से पूरनाथाम आरईओ रोड़ तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमा शंकर अकेला यादव,प्रखंड प्रमुख मंजू देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।आपको बता दें कि 2 करोड़ 96 हजार की लगता से पथ निर्माण कार्य किया जाएगा।इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि सड़क बनने से चंदवारा बस्ती से पुरनाथाम,थाम समेत अन्य गांवों को आने जाने में सुविधा मिल पाएगा।उन्होंने कहा कि विकास कार्य मे ग्रमीणों की सहभागिता बहुत ही जरूरी है,गठबंधन की सरकार कई तरह की योजना चलाकर गरीबों को लाभ दे रही है।मौके पर सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव,विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णावल,द्वाविका प्रसाद राणा, पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष कुशवाह, उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव,छोटेलाल मोदी, रामेश्वर यादव, संतोष मोदी,मुन्ना मोदी,रंजीत मोदी, पप्पू मोदी,मो०सफी,पप्पू वर्णवाल,पृथ्वी सिंह,प्रमोद वर्मा,दिलीप राणा,बब्लू यादव यादि लोग मौजूद थे।