नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बीजेपी जिला कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम…

नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बीजेपी जिला कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, प्रदीप गांधी, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, खैरागढ़ विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व संसदीय सचिव डाँ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ विनोद खांडेकर, रामजी भारती, सरोजनी बंजारे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा,केसीजी जिला भाजपा प्रभारी राकेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, पूर्व विधायक कोमल जंघेल,राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी प्रमुख रूप से उपस्थित थी। कार्यालय भूमिपूजन कार्यक्रम सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमिपूजन किया गया ततपश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य की कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता के विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि जो सरकार राज्य में गरीब परिवार को आवास योजना से वंचित कर रही है एवं अपने नेताओं के लिए सड़क में फूल बिछाकर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है वह कभी भी जनता का हित नही चाहती वह सिर्फ दिखावा करके छत्तीसगढ़ को कर्ज में डालने का काम कर रही है जिसे जनता देख रही है व आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ देगी श्री साव ने कहा कि राज्य सरकार की कोई भी योजना सफल नहीं है साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा कार्यालय निर्माण के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की इसी कड़ी में सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जनता के लिए कभी भी काम नही करती बल्कि अपने हित के लिए काम करती है पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सदैव पार्टी के लिए काम करते हैं एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब जनता अवश्य देगी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार दूसरे राज्य में जाकर वाहवाही लूटने का काम करती है जबकि छत्तीसगढ़ में विगत चार साल में कोई विकास नही हुआ है साथ ही नए जिले के लिए बजट में किसी तरह से स्वीकृति नहीं देना यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस सरकार को नए जिले से कोई मतलब नहीं है कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने भी संबोधित किया गौरतलब है कि भाजपा के नीति से प्रभावित होकर साल्हेवारा क्षेत्र सहित पाण्डादाह क्षेत्र के 50 युवाओं ने भाजपा का दामन थामा जिन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया
इस दौरान भाजपा के जिला एवं मंडल के पदाधिकारीयों, वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!