हिन्दू/मुस्लिम त्यौहारों के मद्देनज़र साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति कराई जाए सुनिश्चित-

R 9 भारत बलरामपुर ब्यूरो सुशील श्रीवास्तव

हिन्दू/मुस्लिम त्यौहारों के मद्देनज़र साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति कराई जाए सुनिश्चित-सम्मान अफरोज( सदस्य उ0प्र0 अल्संख्यक आयोग )

बलरामपुर। मा0 सदस्य उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग, सम्मान अफरोज खान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा है कि अल्प संख्यक परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही हिन्दू/मुस्लिम त्यौहारों के मद्देनज़र साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि जपद के गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए तथा उनके परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्नत के रास्ते पर अग्रसर करने हेतु विशेष ध्यान दिये जाए।
उन्होंने कहा कि रमजान प्रारंभ हो गया है इसे ध्यान रखते हुये साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराएं जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर ईओ तुलसीपुर, बलरामपुर अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा, लेखाकार सुशील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, परियोजना अधिकारी डूडा, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, सहायक अधिशासी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!