कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा शिव वाटिका में शिविर का आयोजन
झूमरी तिलैया। नगर क्षेत्र स्थित शिव वाटिका में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन दिन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभागार में सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों ब्याज दर, इन पर लगने वाले पूरे खर्चो, आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया को मद्देनजर आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए दिशा- निर्देश के बारे में विस्तार रूप से अवगत कराया गया। बताते चलें कि अब तक कैशपॉर माइक्रो फाइनेंस के द्वारा कोडरमा जिले की महिला स्वयं सहायता समूह को लगभग साढे चार करोड़ रुपये का ऋण सस्ते ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा चुका है। मौके पर मौजूद लाभुकों ने बताया कि इस संस्था में लोन प्राप्त करना बेहद सरल है, साथ ही साथ समय ऋण की पूरी राशि बिना किसी कटौती के खाते में उपलब्ध करा दी जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विशाल कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्था ऋण उपलब्ध कराने के साथ- साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचा रही है। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो परिवार पैसे के अभाव में इलाज कराने में असमर्थ है उनका इलाज हमारे द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड डिविजनल ऑफिसर कुंवर बाबू सिंह, एआरओ अखिलेश कुमार सिंह, क्लस्टर हेड इंपैक्ट एवं बिज़नस रामानुज मिश्रा, हेल्थ एजुकेशन सर्विस मैनेजर आलोक मिश्रा, शाखा प्रबंधक झुमरीतिलैया जय प्रकाश पांडे, असिस्टेंट शाखा प्रबंधक, सीएम गोपाल कुमार गुप्ता, विकाश कुमार, रोशन कुमार, इत्यादि समारोह में मौजूद थे।