प्रमेन्द्र विधोलिया R9भारत रिपोर्टर बाड़ी धौलपुर
बाड़ी – बाड़ी कस्बे में राम ।नवमी के अवसर पर सर्व समाज द्वारा राम जी की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गयी शोभायात्रा परुशुराम धर्मशाला से विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई जो कि माता गुलम्बर से होती हुई विधायक मलिंगा के ऑफिस पर स्वागत किया गया विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष मुकेश विधोलिया अंजनी पराशर चेतन सर राजन पराशर सर्व समाज के लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुई शोभायात्रा बेंड बाजो की धुन पर श्री राम का उदघोष करते हुए महिला और पुरुष चल रहे थे शोभायात्रा हॉस्पिटल रॉड लुहार बाजार से किला गेट होती हुई बाई पास रोड मास्टर कॉलोनी पहुँची जहाँ शोभायात्रा का जोर शोर से स्वागत किया गया अंतिम चरण में परुशुराम धर्मशाला पर समापन समारोह हुआ ।