अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान….

जौनपुर बक्शा से तहसील रिपोर्टर विशाल यादव
R9. Bharat जौनपुर

जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के पर्यवेक्षण में थाना बक्सा पुलिस टीम नवरात्रि व रमजान शांति व्यवस्था ड्यूटी व चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आइसर ट्रक में कुछ गोवंश को लादकर ले जाया जा रहा है। यदि जल्दी किया जाए तो सभी पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर थाना पुलिस बल द्वारा मुखबिर के बताये हुए आइसर डिसियम को शिवगुलामगंज हाइवे पर दिनांक 30/03/2023 को मौके पर दो अभियुक्तगण 1. सुरेन्द्र यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव ग्राम दूबेचक चपरामऊ थाना बक्शा जौनपुर, 2. शुभम यादव पुत्र भोला नाथ यादव ग्राम चपरामऊ थाना बक्शा जौनपुर को पकड़ लिया गया तथा उनसे गोवंशों को ले जाने का पास माँगा गया तो अभियुक्तगण द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर का फर्जी हस्ताक्षर व मोहर अंकितशुदा वाहन पास दिखाया गया। जिसके आधार पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आइसर डिसियम नं0- DD01F9628 में लदे 11 राशी गोवंश व 03 राशी भैंस की बरामदगी की गयी विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 067/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना बक्सा,जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
थानाध्यक्ष त्रिवेणीसिंह थाना बक्शा जनपद जौनपुर, उ0नि0 गोपालजी तिवारी थाना बक्सा जौनपुर, उ0नि0 करमुल्ला अली थाना बक्शा जनपद जौनपुर, हे0का0 प्रेम बहादुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर, हे0का0 मुन्ना यादव थाना बक्शा जनपद जौनपुर, हे0का0 नन्दलाल यादव थाना बक्शा जनपद जौनपुर, हे0का0 रमाशंकर राम थाना बक्शा जनपद जौनपुर, का0 शैलेन्द्र कुमार यादव थाना बक्शा जनपद जौनपुर, हे0का0 आत्मानन्द यादव थाना बक्शा जनपद जौनपुर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!