पांकी में 78 पीस अवैध काष्ठों को किया गया ज़ब्त…

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

पाटन व पांकी में अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

पांकी में 78 पीस अवैध काष्ठों को किया गया ज़ब्त

जिले के पाटन व पांकी में मंगलवार देर रात को वन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी है.इस संबंध में पलामू के वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ल ने बताया कि उन्हें पाटन व पांकी में अवैध खैर की लकड़ी के परिवहन के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी जिसके पश्चात कुन्द्री वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्रीय पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में दो अलग-अलग दल का गठन कर तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी.बकौल,डीएफओ पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़वा-नावाडीह में 3 अप्रैल की रात्रि 11 बजे लकड़ी तस्करों द्वारा 35 टन अवैध खैर की लकड़ी छुपाकर परिवहन की तैयारी की जा रही थी इस दौरान वन विभाग की टीम को अपनी ओर आता देख अपराधी काष्ठों को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर अपने वाहन से फरार हो गए.वहीं मौके से छिले हुए अवैध खैर के कई लॉट को बरामद किया गया.जांच के क्रम में अभियुक्त संजय पासवान के घर से छिला हुआ खैर का छिलका भी बरामद किया गया.सभीकाष्ठों को जप्त कर पाटन वन क्षेत्र कार्यालय में लाया गया.इस दौरान पूरी कार्रवाई में पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव एवं वन विभाग के वनपाल तथा वनरक्षी मौजूद रहे.वहीं दूसरी कार्रवाई पांकी के हरलौंग में की गया यहां 4 अप्रैल की सुबह 3 बजे कुन्द्री वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्रीय पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में 78 पीस अवैध काष्ठों के जब्ती की कार्रवाई की गयी.मौके पर पांकी थाना प्रभारी रंजीत समेत वन विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!