मंगला पूजा माइनस क्वार्टर में संपन्न…

बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
मंगला पूजा माइनस क्वार्टर में संपन्न
जारंगडीह ंप्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारंगडीह माइनस क्वार्टर में श्रद्धालुओं के द्वारा मंगला पूजा मंगलवार को पूरे धूमधाम से मनाया गया। सिंहभूम जिले से बसे मुखी परिवार के द्वारा मंगला पूजा का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाता है इस वर्ष भी बेरमो प्रखंड अंतर्गत सुभाष नगर, जवाहर नगर, बेरमो 4 नंबर ,बोकारो थर्मल ,16 नंबर, रिवरसाइड ,माइनस क्वार्टर सहित अन्य स्थलों से श्रद्धालु गणों ने मंगला पूजा में सम्मिलित हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से मंगला पूजा का आयोजन माइनस क्वार्टर जारंगडीह में आयोजन किया जा रहा है। इस पूजन में प्रकृति फल करकेंद, आम, प्यार ,महुआ ,गुड़ का लाई,नरियल,फल, सखुआ के पत्ते में सजाकर कांसे के बर्तन में सजाकर महिलाऐं एवं युवती पूजा में शामिल होती हैं ,जबकि बली के रूप में बकरा एवं देसी मुर्गा चढ़ाया जाता है मंगला पूजा का आरंभ कोनार नदी तट पर पुजारी के रूप में बेरमो चार नंबर के जोगे मामू के द्वारा जारंगडीह 16 नंबर से मोनिका देवी एवं बेरमो चार नंबर से वैजयंती देवी माथे पर कलश लेकर मंगला मां के सवार हो जाने पर वहां से कुछ महिलाओं के पूजन के उपरांत माइनस क्वार्टर पहुंचकर, पंक्तिबद्ध रूप में खड़ी तमाम श्रद्धालुओं के बीच पूरी विधिवत तरीके से पूजा करवाया गया ।जबकि उनके साथ पूजा देवी, मीनू देवी, दीपा देवी, एवं गुड्डी देवी योगदान दी। जबकि बकरा और देसी मुर्गा का बलि में सहयोग जीतू मुखी, अविनाश मुखी,अरुण मुखी ने दिया ।इस मौके पर उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुइयां आजसू नेता मुकेश सिंह मौजूद थे ।मंगला पूजा को संपन्न कराने में उमेश मुखी रोशन घांसी, अरुण मुखी, बप्पी मुखी ,शैलेंद्र मुखी, संजय मुखी, प्रदीप नायक ,विजय मुखी, दीपक मुखी ,राहुल हाड़ी, विकास घासी,शिवा मुखी ,जीतू मुखी, लड्डू मुखी सहित दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!