स्लग-आस्था का शैलाब।
स्क्रिप्र्ट-अशोक शुक्ला।
प्लेस-लखीमपुर खीरी।
दिनांक-06-04-2023
एंकर-लखीमपुर खीरी में हनुमान जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक विराट पदयात्रा का आयोजन किया गया शहर से शुरू होकर करीब नौ किमी दूर गुलरीपुरवा स्थित श्री हनुमान मंदिर तक जाने वाली इस यात्रा में पैदल चल कर हज़ारों भक्तों ने पूजा अर्चना की /आस्था ऐसी कि कड़ी धूप के दौरान भी नंगे पैर पदयात्रा में शामिल भक्तो का हौसला कम नहीं हो रहा था/ पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों युवतियों और बच्चों की उपस्थित यात्रा में चार चाँद लगा रही थी /यात्रा मे भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किये गए थे जगह जगह पुलिस के जवानो को तैनात किया गया था यात्रा में किसी पदयात्री को कोई असुविधा न हो इसके लिए खाने पीने के निशुल्क स्टाल लगाये गए थे करीब 19 वर्ष पूर्व शुरू हुई यह पदयात्रा प्रत्येक वर्ष भक्तों की बढ़ती संख्या की वज़ह से विराट होती जा रही है| इस पदयात्रा मे बहुत सारे भक्त सड़क पर लेटते हुए गुलरीपुरवा मे बाला जी महराज के दर्शन करने पहुंचते है | इस बार की पदयात्रा मे लाखो श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया |