बलिया न्यूज
भागड़ नाला में डूबने से किशोर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत
बलिया
बैरिया(बलिया) भागड़ नाला में बुधवार को अपने मित्रों के साथ नहा रहे किशोर के डूबने से हुई मौत। स्थानीय लोगों ने भागड़ नाले से शव को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भी मृत होने की पुष्टि कर दी।
उल्लेखनीय है कि संतोष वर्मा निवासी जवाहर टोला का 15 वर्षीय पुत्र आनंद वर्मा दोपहर को अपने तीन-चार मित्रों के साथ गांव के सामने ही भागड़ नाला में नहाने के लिए उतरा था। जहां अचानक गहरे पानी में चले जाने से आनंद डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके अन्य मित्र भागड़ नाले से चिखते चिल्लाते हुए निकलकर भाग खड़े हुए। फिर बच्चों का चीखना चिल्लाना सुन कुछ ग्रामीण मौके पर जुट गए। एक साहसी युवक भागड़ नाले में उतर कर आनंद को बाहर निकाला। उसे लोग सोनबरसा अस्पताल ले गए।वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अत्यंत गरीब परिवार से था। पिता मंदबुद्धि हैं। मां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है ।आनंद दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई बदन वर्मा 12 वर्ष का है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि डूबने से किशोर की मौत हुई है। अभी परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए किशोर का शव बलिया भेजा जाएगा। वही अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।