थाना हबीबगंज की चार्ली मे लगे सिपाहियो द्वारा बहादुरता के साथ घायल होने के बावजूद किया शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार।

प्रेस नोट, थाना हबीबगंज भोपाल
State head Sahil
MN- 8878420082
थाना हबीबगंज की चार्ली मे लगे सिपाहियो द्वारा बहादुरता के साथ घायल होने के बावजूद किया शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार।
आरोपी के विरुद्ध सिहोर व भोपाल मे लगभग 1 दर्जन अपराध है पंजीबद्ध।

आरोपियों के विरुद्ध किया गया शासकीय कार्य मे बाधा डालने का अपराध पंजीबद्ध।

चोरी के मामलो मे पूछताछ व फरार आरोपी की पतारसी हेतु लिया आरोपी विशाल का 3 दिन का लिया पीआर।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/04/2023 को थाना हबीबगंज के आरक्षक पवन चौरे व भगवान सिंह यादव को रात्रि 22.00 बजे बीट क्रमांक 01, चार ईमली, शिवाजी नगर क्षेत्र मे चार्ली-1-1 काँल साईन से रात्रि गश्त डियूटी मे रवाना किया गया था।

दिनांक 07/04/2023 को रात लगभग 1.40 बजे उक्त दोनो आरक्षकद्वय को 5 नम्बर तालाब के पास एक सफेद रंग की मोटरसायकल के पास दो व्यक्ति सफेद रंग की मोटरसायकल के पास खड़े दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे तभी आरक्षक द्वारा उनके सामने अपनी मोटरसायकल अड़ाकर उन्हे पकड़ना चाहा तो दोनो व्यक्ति आरक्षक के साथ झुमा-झटकी व मारपीट करने लगे। मौका पाकर एक व्यक्ति द्वारा अपनी मोटरसायकल से राड़ निकालकर आरक्षक पवन चौरे के सिर मे मार दी जिस कारण दुसरा आरक्षक भी राड़ मारने वाले व्यक्ति को पकड़ने लगा जिस कारण उसका एक साथी धक्का मारकर भाग गया। पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम विशाल विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा नि0 ग्राम खाईखेड़ा, थाना अहमदपुर जिला सिहोर व मौके भागने वाले व्यक्ति का नाम जावेद नि0 ग्यारसपुरा, जिला सिहोर बताया गया है। उक्त घटना के संबध मे आरोपी विशाल विश्वकर्मा एवं जावेद के शासकीय कार्य मे बाधा डालकर चोट पहुचाने व चोरी की घटना के लिये एकत्र होने के संबध मे आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रं. 177/2023 धारा 353,332,401,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी विशाल विश्वकर्मा के कब्जे से एक मोटरसायकल व चोरी एवं मारपीट की घटना मे प्रय़ुक्त करने वाला सामान टाँमी व राड़ को बरामद कर आरोपी को न्यायालय पेश कर अन्य अपराधिक प्रकरण एवं फरार आऱोपी के संबध मे पुछताछ हेतू न्यायालय से आऱोपी विशाल विश्वकर्मा का 03 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी विशाल विश्वकर्मा के के विरूद्ध जिला सिहोर एवं जिला भोपाल के अलग-अलग पुलिस थानो मे नकबजनी, अवैध शराब, एवं अवैध हथियार रखने के लगभग दो दर्जन अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

थाना हबीबगंज के आरक्षक पवन चौरे व भगवान सिंह यादव द्वारा घायल होने के बावजूद अपने कर्तव्य पालन मे उक्त शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर बड़ी अपराधिक घटना को नाकाम कर अदम्य साहस का परिचय दिया गया है। आरक्षकगण के इस साहसिक कार्य की वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा प्रशंसा की गई है।

गिरफ़्तार आरोपी का विवरण-

1- विशाल विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा नि0 ग्राम खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सिहोर।

फरार आरोपी- जावेद नि0 ग्यारसपुरा, जिला सिहोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!