उतरौला
वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
बीते गुरुवार की उतरौला के रामलीला मैदान में महावीर हनुमान जी के प्राकट्य के उपलक्ष में महाभोज एवम जागरण का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उतरौला के राम लीला मैदान में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया,वहीं कार्यक्रम के संरक्षक संतोष कुमार श्रवण ने विधायक को अंग वस्त्र भेंट करके उन्हें सम्मानित किया ।
बाहर से आए जागरण ग्रुप ने बाला जी के दरबार को भी बहुत ही भव्य एवम आकर्षक ढंग से सजा रक्खा था। जागरण ग्रुप की भक्तिमय कार्यक्रमों के प्रस्तुति से सराबोर महिलाओं,पुरुषों,बच्चों,ने भी खूब जयकारे लगाए।
R9भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट।