झिरन्या
मारुगढ़ में बंजारा समाज ने मनाया 8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस कार्यक्रम
झिरन्या के ग्राम मारुगढ़ में बंजारा समाजजनों ने परम पूज्य संत श्री विष्णुजी बापुजी के सानिध्य में श्री ॐ शक्ति सेवाधाम आश्रम पर 8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस कार्यक्रम को भव्यरूप में मनाया गया। सर्व प्रथम हरिओम गौशाला से वाहन यात्रा प्रारंभ कर सेवालाल चौक लाया गया जहाँ पर संन्त शिरोमणि सेवालाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर यात्रा को मारुगढ़ आश्रम लाया गया जहां पर बंजारा समाज की संस्कृति वेश भूसा में माता बहनो ने नृत्य कर संमाज की संस्कृति का प्रदर्शन किया इस आयोजन मे आस पास के गाँव के नायक व कारभारी ने मंचासीन संतो का पुष्प माला से स्वगात किया साथ ही समाजजनों द्वारा बंजारा नृत्य किया गया। इस आयोजन में परम पूज्य संत श्री विष्णुजी जी बापुजी, संन्त श्री दिव्य चेतन जी महाराज, संन्त श्री त्यागी जी महाराज, संत श्री कोमल चैतन्य जी महाराज मंचासीन रहे। छेत्रिय विधायक श्री मति झूमा सौलंकी जी ने भी संतो का पुष्प माला से स्वागत किया।इस आयोजन में गाँव के संतोष जी नायक , ईश्वर कारभारी,फूलचंद नायक,सुभाष नायक,रोहित नायक, गौतम नायक,माधव नायक,अनिल नायक,वाशु नायक,बबलू नायक एवं खरगोन जिले के बंजारा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
R9 भारत राहुल राठौड़