पीसीसी पथ निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से मुखिया सहित कई ग्रामीणों में रोष,जांच की मांग
जिले के उंटारी रोड प्रखंड के लहरबंजारी पंचायत के कुटमू गांव में पिपल चबुतरा से लेकर सजन महतो के घर तक जिला योजना अनाबद्ध निधि से पीसीसी पथ निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।लहर बंजारी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में जो भी मैटेरियल लगाया जा रहा वह बिल्कुल घटिया है। वहीं कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा घटिया सामान लगाया जा रहा है। सड़क निर्माण का कार्य बांकी नदी के पास से बजाय गांव से शुरू किया गया है वहीं शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि भी नहीं दर्शाया गया है। सड़क निर्माण कार्य में लग रहे घटिया सामाग्री से मुखिया सहित कई ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। मुखिया अशोक कुमार सिंह ने उक्त सडक निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर जांच करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।