प्रेस विज्ञप्ति
9 अप्रैल 23 भाटपार रानी देवरिया, भाकपा माले जिला कटमेटी की बैठक पार्टी राज्य स्थायी समिति के सदस्य कामरेड राजेश साहनी की उपस्थिति में कामरेड रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में भाटपार रानी नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर दिवंगत पार्टी कामरेडो को 2 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई
बैठक में वर्तमान राजनीति परिस्थिति एक चर्चा हुई
बैठक को पार्टी राज्य स्थायी समिति के सदस्य कामरेड राजेश ने संबोधित करते हुए कहा कि
संघ-भाजपा के लूट-झूठ-नफरत-हिंसा-आतंक और दमन की फांसीवादी राजनीति को न्याय व अधिकार के आंदोलन जनसंघर्ष की क्रांतिकारी वाम विचारधारा के बल ही रोक सकता है
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव श्री राम कुशवाहा ने कहा कि भाटपार रानी सहित पूरे जिले में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों की जमीन और मकान को जबरन कब्जा करना आम बात हो गई है 17 फरवरी के रात में भिंगारी बाजार में स्थित सहाबुद्दीन मंसूरी की मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान का ताला तोड़कर समान लूटना और दबंगो द्वारा अपना ताला लगाकर दुकान पर कब्जा करना भाटपार रानी नगर पंचायत में एक भाजपा नेता के सहयोग से राम ध्यान कुशवाहा के मकान पर जबरन कब्जा करना और भवानी छापर बाजार में मल्लाह बिरादरी की महिला का जोत की जमीन पर गांव के दबंग द्वारा कब्जा कर महिला को बेदखल करना इस क्षेत्र के लिए आम बात हो गई है थाना व तहसील प्रशासन गरीबो के दुकान मकान व जमीन को दबंगो से खाली करा पाने में असमर्थ साबित हो रहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि दबंगों को क्षेत्रीय विधायक व सांसद का सरंक्षण प्राप्त है इसके खिलाफ भाकपा माले जन संघर्ष तेज करेगी|
बैठक में 22 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस की 54वी वर्षगांठ पंचायत स्तर पर झंडा रोहण कर मनाने व पार्टी के क्रांतिकारी परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने,संगठन विस्तार के लिए व्यापक पैमाने पर जन अभियान चलाकर पार्टी सदस्यता भर्ती करने ,
वास-आवास अकुशल मजदूरों के लिए केन्द्रीय कानून के तहत तय 429 रुपय मजदूरी लागू करने, मजदूरों को महंगाई भत्ता देने, स्वंग सहायता समूह, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों सहित सभी तरह के कर्जे माफ करने, महंगाई पर रोक लगाने, बिजली का बिल माफ करने व 200 यूनिट बिजली फ्री देने , राशन 15 किलो प्रति यूनिट करने साथ मे नमक तेल सब्जी दाल सहित अन्य सामग्री दिए जाने, सरकारी जमीन पर बर्षो से बसे गरीबों को पटटा देने, मनरेगा में 200 दिन काम ₹600 मजदूरी लागू करने व बुलडोजर राज खिलाफ अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के 27 अप्रैल 23 ब्लॉक मुख्यालयो प्रदर्शन के राष्ट्रब्यापी आह्वान पर भाटपार रानी व बनकटा ब्लॉक सहित जिले के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयो पर प्रदर्शन करने, दिल्ली के जंतर मंतर पर मनरेगा मजदूरों के चल रहे सौ दिन के धरने में 6-7 मई को जिले से सैकड़ो खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ता दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया
बैठक में मुख्य रुप से कामरेड राजेश साहनी, कामरेड राम किशोर वर्मा, कामरेड श्री राम कुशवाहा जिला सचिव भाकपा माले ,पूनम यादव, छोटे लाल कुशवाहा, प्रभुनाथ पासवान, शंभू नाथ तिवारी ,संध्या पांडे, वकील पासवान, राजेंद्र कुशवाहा, रविंद्र प्रसाद, अनिल भारती ,रामसेवक ठाकुर ,आदि लोग उपस्थित रहे |