प्रेस नोट, क्राइम ब्रांच भोपाल
स्टेट हेड मध्यप्रदेश भोपाल – साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN- 8878420082
ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियो को क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से नगदी 3100 रुपये एक आईफोन प्रो एक रियलमी फोन और एक मोटर साइकिल की बरामद दोनो आरोपियो से करीबन 1.5 लाख का मशरूका किया जप्त।
आरोपी अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा लगाता था ।
आरोपियो से 3100 रुपये एक आईफोन 11 प्रो एक रियलमी फोन और एक मोटर साइकिल की बरामद ।
आरोपी के मोबाइल से जप्त हुआ लाखो का हिसाब ।
लेन देन के आधार पर की जा रही है अन्य आरोपीगणो की तलाश ।
आरोपियों के भोपाल के क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े होने की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध पर नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतिकिर्ती सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के दिशा निर्देशन क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को माइनर एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था ।
इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.2023 क्राइम ब्रांच की को थाना क्राइम ब्रांच पर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कि इकबाल मैदान वाले आईटीएच मैदान के पास दो लडके लाल सफेद कलर की डिओ मोपेड पर बैठकर मोबाईल मे आनलाईन सट्टा खेल रहे है जिन्हे पकडा गया तो उनके पास लाखो रूपये का हिसाब किताब मिल सकता है प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर इकबाल मैदान वाले आईटीएच मैदान के पास पहूचे जहा दो लडके लाल सफेद कलर की डिओ मोपेड पर बैठे मोबाइल फोन से सट्टा खेलते दिखाई दिये ।
घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो गाडी पर आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुईन खान उर्फ माहिर पिता काले खान उम्र 23 साल निवासी मंसूर भाई का किराये का मकान रूसल्ली मस्जिद के पास निशातपुरा भोपाल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दानिश खान पिता अजीजउल्ला खान उम्र 27 साल निवासी म.न.61 गली न. 03 गीतानगर भानपुर भोपाल का निवासी होना बताया ।
दोनो आरोपियो के पास से दो मोबाइल फोन जिससे एक आईफोन 11 प्रो एप्पल कम्पनी का व एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल मिला दोनो मोबाइलो में मे सट्टे की आईडी मिली जिसमे ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था जिसके बारे मे पूछताछ किया तो उसने ऑनलाईन सट्टा खेलना बताया दोनो आरोपियो के कब्जे से 3100 रूपये नगदी बरामद कर सट्टा खेलने के संबध मे लायसेंस वैध कागजात मांगे जो नही होना बताया दोनो आरपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ़्तार आरोपी की जानकारी-
क्र, नाम पता आरोपी, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय-
1- मुईन खान उर्फ माहिर पिता काले खान उम्र 23 साल निवासी मंसूर भाई का किराये का मकान रूसल्ली मस्जिद के, पास निशातपुरा भोपाल, 12 बी, फोटोग्राफर।
02-दानिश खान पिता अजीजउल्ला खान उम्र 27 साल निवासी म.न.61 गली न. 03 गीतानगर भानपुर भोपाल, 12 बी, अटेंडर।
मुख्य भूमिका– उनि मितेश मुजाल्दे,सउनि जुबेर अहमद, प्रआर.दिलीप बाक्सर, प्रआर.योगेन्द्र पंथी, प्रआऱ.संतोष परिहार, प्रआऱ. सुमित शाह, आर. राजेन्द्र सिंह राजपूत,आर.शिवप्रताप सिंह,आर निलेश वर्मा,आर. संध्या शर्मा ।