जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 350 आवेदकों की समस्याएं…

जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा, म.प्र.
ब्यूरो चीफ इरफान मंसूरी
MN- 8878420082
समाचार
जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 350 आवेदकों की समस्याएं
छिन्दवाड़ा/ 11 अप्रैल 2023/ राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 350 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से सीमाकंन व बंटवारा करने, सड़क निर्माण करने, भूमि का कब्जा दिलाने व आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व किसान सम्मान निधि राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पाथरपूंजी के श्री विनोद यादव ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि दिलाने, छिंदवाड़ा नगर की श्रीमती चंद्रकला मालवीय ने पति की आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, श्रीमती सरस्वती मोहबे ने विधवा पेंशन चालू कराने व श्री राजेश पाल ने शासकीय भूमि पर हुये अतिक्रमण की जांच कराने, ग्राम चारगांव के श्री झनकलाल चौरिया ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम कोल्हूखेड़ा के श्री सुरेश उईके ने ट्रायसायकल दिलाने, ग्राम करेर के सरपंच ने ग्राम पंचायत में जल संकट दूर करने के लिये बोरवेल कराने, ग्राम परतापुर के सरपंच ने ग्राम के तालाब का गहरीकरण, चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कराने और पंचायत भवन निर्माण कराने, ग्राम सलैया के श्री रवि विश्वकर्मा ने कृषि ऋण माफ कराने, ग्राम परसगांव सर्रा के श्री ओमकार श्रीवास ने शासकीय भूमि पर बने मकान का भू-खंडधारक पट्टा देने, ग्राम उमरानाला की श्रीमती माधुरी बारंगे ने प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय का लाभ दिलाने, ग्राम चिबलामऊ के सरपंच ने ग्राम चिबलामऊ से सुआआम तक सड़क निर्माण कराने, ग्राम अंजनी के श्री सुशील चौधरी ने टी.सी.दिलाने, ग्राम बगदरी के श्री रामानसिंह डेहरिया ने भूमि का सीमांकन करने, ग्राम नागलवाड़ी की सुश्री रूपा नारनोर ने घर के बाजू से लगे पुल को हटवाने, ग्राम अंबाड़ा बाजारमाल के श्री मधुकर पांसे ने अंबाड़ा स्टापडेम की मरम्मत कराने, ग्राम रहेप के मौआढाना टोला के ग्रामवासियों ने मनरेगा से निर्मल नीर कुंआ बनवाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल व एसडीएम श्री अतुल सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!