क्रांतिकारी विचारक समाजसेवी लेखक एवं दार्शनिक. महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई |
असरगंज,मुंगेर
असरगंज मुख्य बाजार के जलालाबाद गांव के प्रांगण में मंगलवार की देर शाम असरगंज प्रखंड भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर प्रसाद की अध्यक्षता में महान क्रांतिकारी विचारक समाजसेवी लेखक एवं दार्शनिक. महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो, दिलीप कुमार रंजन जिला युवा मोर्चा सचिव चंद्रशेखर शर्मा उपस्थित थे | सर्वप्रथम वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गयातत्पश्चात उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई | श्री रंजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने में अहम किरदार निभाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जी का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था | उनके माता-पिता एवं कई पीढ़ी से उनके परिवार वाले माली का काम करते थे। इसी कारण उनके नाम के आगे फुले सर नाम से जानी जाती थी। जिला सचिव चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि. ज्योतिबा बहुत बुद्धिमान थे । जाति प्रथा में स्त्रियों की शिक्षा को लेकर उस समय समाज उदासीन था.| इन कुरीतियों को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाएं तथा लड़कियों के लिए भारत में पहला विद्यालय खोलने का काम किया अध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह ने कहा कि ज्योतिबा फुले की सामाजिक और बौद्धिक स्तर पर लोगों को परतंत्रता से मुक्त किया | इस अवसर पर.अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को जो मैट्रिक परीक्षा में पास किए थे. उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष के द्वारा विद्यालय के छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गुंजन कुमार मांझी,अति पिछड़ प्रकोष्ठ के रंजन कुमार बिंद, प्रखंड महामंत्री पंकज कुमार दास, धनंजय कुमार, विजय शंकर उपाध्याय, शंभू कुमार, मनोज कुमार साह, छात्र छात्रों उपस्थित थे ।