*थाना छुईखदान जिला केसीजी
11/04/2023 पुलिस की त्वरित कार्यवाही नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार*
आरोपी डिगेंद्र वर्मा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल
10.04.2023 को प्रार्थीया उम्र 14 वर्ष 05 माह ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10.04.2023 को शाम करीब 5:00 बजे जब वह अपने खेत मे गोबर बिन रही थी उसी समय डिगेंद्र वर्मा ने बुरी नियत से हाथ बाह को पकड़कर छेड़छाड़ किया है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 110/2023 धारा 354,509 भा.द.स. 08 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे (रा. पु. से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले (रा. पु. से.) के द्वारा मामला नाबालिक बालिका से संबंधित संवेदनशील होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर विवेचना दौरान नाबालिक बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया एवं गवाहों के बयान दर्ज किया जाकर विवेचना संबंधित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आरोपी डिगेंद्र वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया आरोपी के द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया है आरोपी डिगेंद्र वर्मा पिता टीकम वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बाजगुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आज 11.04.2023 को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे उप निरी. प्रियंका पैंकरा , म.प्रआर. शिमला उसारे ,आर. विनोद पोर्ते, आर.देवलाल ध्रुव, महिला आर. झमित ठाकुर की भूमिका रही।