बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
माकपा की बैठक ऐतिहासिक दिवस आयोजन का निर्णय
जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में माकपा ( भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ) बेरमो लोकल कमिटी की बैठक श्याबिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में हुई . बैठक में पार्टी के जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा बैठक में दिशानिर्देश के लिए उपस्थित थे .
लोकल कमिटी सचिव मनोज पासवान द्वारा पिछले कामो की रिपोर्ट रखी . रिपोर्ट पर साथियों सदस्यों की प्रतिक्रिया के बाद रिपोर्ट पारित हुआ . सदस्यों की नवीकरण पर चर्चा की गयी . इसके पूर्व सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं माकपा के केंद्रीय कमिटी के पूर्व सदस्य सुनीत चोपड़ा की निधन पर श्रधांजलि दी गयी .
निर्णय हुआ कि – 13 अप्रैल को जालियांवाला बाग हत्याकांड की भावपूर्ण स्मृति , 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेदकर की जन्मदिन के अवसर पर ‘संबिधान बचाओ देश बचाओ ‘ , 22 अप्रैल को महान शिक्षक लेनिन का जन्म दिवस , 01 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस तथा 05 मई को सर्वहारा क्रांति के महान योद्धा व दार्शनिक कार्ल मार्क्स की जयंती विभिन्न स्थानों पर मनाई जायेगी .
बैठक में सुमित्रा देवी , रेणुदास , कमलेश गुप्ता , कन्हाई शर्मा , समीर सेन , राजू अंसारी शामिल थे .