पवित्र माह रमजान का 26 वा रोजा इफ्तार कर, मांगी हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ।

पवित्र माह रमजान का 26 वा रोजा इफ्तार कर, मांगी हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ।

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा में आज माहे रमजान का 26 वा रोजा इफ्तार किया गया। मुस्लिम भाइयों के द्वारा पाक व मुकर्रम माह रमजान शरीफ अकीदत, शिद्दत शरीयत इबादत व पूरे इस्लामी अरकान अदा करते हुए मनाया गया।

स्थानीय जामा मस्जिद में पेश इमाम काजी जावेद साहब द्वारा लगातार मुस्लिम रोजदार एवं नमाजी की विशेष नमाज की दावत दी जा रही है। महिला, पुरुष, नौजवान, बुजुर्ग, बच्चों के द्वारा रोजा रखकर, नमाज पढ़ने के अलावा कुरान शरीफ की लगातार तिलावत की जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन

मस्जिदों में सभी मुस्लिम भाइयों के रोजगारों का सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन जारी है। सभी रोजेदारों को समय पर सुन्नत ए सेहरी करने के लिए जगाने का नेक काम भी किया जा रहा है।

मस्जिदों में काजी जावेद साहब द्वारा सभी हिंदुस्तानी भाइयों के लिए दुआ भी मांगी जा रही है।

दुनिया के साथ-साथ अपने मुल्क इंसानों की बेहतरी, अमन शांति, खुशहाली, लगातार इबादत करते हुये दुआ मांग रहे है!

इस मौके पर माहे रमजान की फजीलत पर रोशनी डालते है ।

रोज पांचों वक्त की नमाज अदा की जा रही है बस्ती के सभी मुस्लिम भाई पांचों वक्त की नमाज लगातार पड़ते नजर आ रहे हैं।

मुस्लिम समुदाय माहे रमजान में ज्यादा से ज्यादा दान धर्म के काम करते हैं जो भी व्यक्ति परेशान नजर आता है उसे पूरी मदद करते हैं।

अपने पाक परवरदिगार आलम से अपने साधन, सुविधा संपन्न व्यक्ति जब रमजान ग्राम में गरीब, मोहताज जरूरतमंद की असली पीडा, सुख दुख, भूख प्यास जरूरत का सच्चा एहसास इसलिए हैसियतदार के मुताबिक सभी दान देते हैं।

काजी साहब ने बताया कि ये एक माह का रोजा नमाज, दान, इबादत के साथ ही इंसानों में बेहतर चरित्र निर्माण में सहायक होता है। वास्तव में रमजान मुबारिक श्रेष्ठ साधना उपासना, ध्यान, पूजा और पुण्य का पवित्र महीना है। इन सभी हजरात ने इस मौके पर प्यारे नबी के सदके में सारे आलम के इंसानों इबादत कुबूल फरमाने की सामूहिक दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!