भौरी में प्रशिक्षणरत डीएसपी एवं उप निरीक्षको ने भोपाल कमिश्नरेट की विभिन्न शाखाओं व थानो का किया अवलोकन

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल
MN 7999509427

भौरी में प्रशिक्षणरत डीएसपी एवं उप निरीक्षको ने भोपाल कमिश्नरेट की विभिन्न शाखाओं व थानो का किया अवलोकन

पीटीसी भौरी में प्रशिक्षणरत डीएसपी व उप निरीक्षकों को आज भोपाल कमिश्नरेट विभिन्न शाखाओं कार्यालयों जिसमे पुलिस लाईन, पुराना कण्ट्रोल रूम, नया कण्ट्रोल रूम, विशेष किशोर पुलिस इकाई, थाना अरेरा हिल्स, महिला थाना, सीसीटीव्ही सर्विलांस इत्यादि का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षुओं ने सभी शाखाओं का बारीकि से अवलोकन कर पुलिस कार्यप्रणाली से रुबरू हुए, जिसमें 2 डीएसपी व 11-विसबल , 7-जिला पुलिस बल, 6-आर्म्स, 3- जिला विशेष शाखा, 3-क्यूडी, 2-रेडियो के उपनिरीक्षक समेत कुल 34 अधिकारी शामिल रहे।

उपरांत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक मार्गदर्शन देते हुए कहा कि एक अच्छे अधिकारी की पहचान उसके कार्य से होती है, न कि पद से। अच्छे अधिकारी बनने के लिये अपने कार्यो व जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना बहुत जरूरी है साथ ही कार्यशैली पारदर्शी होना चाहिए। आप चाहे पुलिस की किसी भी इकाई या शाखा मे पदस्थ हो, आपकी कार्यशैली एवं व्यावहार से आपकी अलग पहचान व वेल्यू होती हैं। अपनी जिम्मेदारी व कार्यो से बचकर कोई भी अच्छा पुलिस अधिकारी या अनुसंधानकर्ता नही बन सकता। प्रशिक्षण बैठक के दौरान एडिशनल डीसीपी श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, एसीपी श्रीमती स्वाती मुराव, आरआई श्री दीपक पाटिल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!