जिलाधिकारी ने ईद को लेकर की जिला शांति समति की बैठक…

बलिया न्यूज
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत

जिलाधिकारी ने ईद को लेकर की जिला शांति समति की बैठक

 

बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक का उद्देश्य जिला प्रशासन के सहयोग से ईद के त्योहार को भाई चारे के साथ मनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया में बिशुनीपुर जामा मस्जिद में व्यवस्था अभी से कर ली जाए। सभी ईओ साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखे। किसी प्रकार की गंदगी न देखने को मिले। खासतौर पर मस्जिदों के आस पास साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए। क्योंकि गर्मी का मौसम है इसलिए साथ मे पानी की भी व्यवस्था रहे। डीपीआरओ को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ईद के दिन पूरी व्यवस्था रखे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का निर्देश है कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। आप लोगो को जिस भी चीज की आवश्यकता है तो प्रशासन को अवगत कराएं। अफवाहों से बचे। यदि कोई परेशानी आती है तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। आप लोगो से अपील है कि त्योहार को भाई चारे से मनाए।

पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने कहा कि आगामी अलविदा की नमाज़ के इस बैठक में आप सभी से अनुरोध है कि पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर पर्व को मनाये। शांति समिति की बैठक का उद्देश्य लोगो को संदेश देना है कि आपसी भाईचारा बनाये रखे।यदि कोई कानून हाथ मे लेता है हो कार्यवाही होना तय है। आप लोग युवाओं को सचेत करे कि हुडंग न करे। लाउडस्पीकर तेज न रखे। मानक जे ज्यादा आवाज न रखे। ईद के दिन यातायात के नियमो का पालन करे। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। तनाव उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कार्यवाही होगी। सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा चुकी है। पुलिस प्रशासन आप के साथ है पूरा प्रयास रहेगा ईद के दिन को अनहोनी न हो।

शांति समिति के लोगो ने भी अपनी समस्या जिलाधिकारी के सामने रखी। समिति के लोगो ने कहा कि चुनाव और ईद को देखते हुए पुलिस की व्यवस्था बढ़ा दी जाए। ईद प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए जिला शांति समिति के सदस्यों में वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अफसर आलम बहेरी ग्राम सभा के प्रधान शगीर खान उर्फ टेगरी परवन्दापुर के ग्राम प्रधान जलालुद्दीन उर्फ जेडी सिकंदरपुर क्षेत्र के बबलू मास्टर जामा मस्जिद विशुनीपुर के इमाम अशरफ रजा समाजसेवी मकसूद खान बहेरी असगर अली वरीष्ट पत्रकार शमशाद कुरैशी सभासाद इसके अलावा क्षेत्राधिकारी नगर क्षेत्राधिकारी सदर फूड विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश मिश्रा अधिशासी अधिकारी
चितबड़ागाँव अनिल कुमार अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलिया सत्य प्रकाश सिंह नगरपालिका परिषद रसड़ा एके उपाध्याय अधिशासी अधिकारी बैरिया आशुतोष ओझा सभी खंड विकास अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारी बैठक में शांति समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!